मोहनलालगंज, लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दहियर गांव में एक बुजुर्ग को बेहरमी से पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दहियर निवासी अंकित पुत्र गयादीन ऑटो चालक हैं। उनके पिता का एक मकान दहियर गांव के चौराहे पर तथा दूसरा मकान गांव के बीच स्थित है। रोज की तरह उनके पिता बीते शनिवार की शाम दहियर गांव के चौराहे स्थित मकान की ओर टहलने गए थे।अंकित ने बताया कि वह रोज की तरह अपना ऑटो चलाकर वापस घर लौट रहे थे। जब वे दहियर गांव के चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके पिता सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े थे। यह दृश्य देखते ही उन्होंने तुरंत अपना ऑटो रोका और पिता को उठाकर ऑटो रिक्शा में बैठाया। गंभीर हालत को देखते हुए पहले उन्हें मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर कई चोटें हैं, साथ ही गर्दन पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें तत्काल पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।होश आने पर घायल बुजुर्ग ने बेटे अंकित को वारदात के बारे में बताया। उनके अनुसार दहियर निवासी अंकुल पुत्र देवारी एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर उन्हें बेरहमी से मारा-पीटा, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है। मामले की जांच में जुटी मोहनलालगंज पुलिस घटनास्थल व संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।घायल बुजुर्ग की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
