मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बैरिसालपुर गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में पैदल घर लौट रहे दंपती और उनका आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार कार से तीनों को जोरदार टक्कर मार दी और पत्नी व बेटे को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए एक बिजली के पोल से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली पोल तीन टुकड़ों में टूट गया।परिवारीजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सूचना मिलते ही निगोहां व मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को मौके से हिरासत में ले लिया। कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि कार में सवार अन्य युवक मौके से फरार हो गए।
लूलू मॉल से लौटते समय हुआ हादसा…..
बैरिसालपुर निवासी शाहिद (38) अपनी पत्नी रोशन (34) और बेटे असलम (8) के साथ सोमवार शाम लूलू मॉल घूमने गया था। रात करीब 11 बजे तीनों बस से उतरकर निगोहां में पैदल ही घर की ओर बढ़ रहे थे। घर से चंद कदम की दूरी पर ही निगोहां–बैरिसालपुर मार्ग पर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नशे में था और टक्कर मारने के बाद भी वाहन नहीं रोक पाया, जिससे रोशन और असलम को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए बिजली के पोल से कार टकरा गई।
मौके से शराब की बोतल और गिलास बरामद……
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार के अंदर से शराब की बोतल और गिलास पड़े मिले, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कार चालक नशे में था। हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर कई मीटर तक खून फैला मिला।
पुलिस ने चालक को पकड़ा फरार साथियों की तलाश……
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद कार चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है, जबकि उसके साथ गाड़ी में सवार अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और घटना में प्रयुक्त कार के नंबर के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
