और नगराम थाने के पास से गंगागंज मार्ग में लगभग 1 किलोमीटर गढा मार्ग तक सड़क जर्जर है किसानों ने सड़क चौड़ीकरड की मांग की
कटरा नगराम में जल निकासी का नाला लालगंज मैनर से नीचे होकर गया है जो पूरी तरह से पट चुका है जल विकास नहीं हो पा रहा है नाला टूट चुका है बारिश में जल भराव हो जाता है इसके निर्माण को लेकर कोई अधिकारी सामने नहीं आ रहा है इसलिए इन मुद्दों को लेकर नगर पंचायत नगराम में किसान आंदोलन की तैयारी में है समय पर उनके इन मामलों का निस्तारण नहीं किया गया तो बहुत बड़े आंदोलन की चेतावनी देकर किसान नेता हरिपाल सिंह अगुवाई कर सकते हैं विभाग द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद भी अभी तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया।
