मोहनलालगंज (लखनऊ) मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ललूमर सुल्सामऊ हिलगी में गुरुवार की सुबह जमीन व पेड़ों के विवाद को लेकर मारपीट की गंभीर घटना हुई। पीड़ित राजन तिवारी ने बताया कि सुबह गांव के ही लवकुश यादव ने उसके खेत में लगे पेड़ों को जबरन बेचने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपित ने अचानक लाठी–डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और कलाई में गंभीर चोटें आईं।पीड़ित ने घटना के संबंध में थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।घटना से गांव में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
