निगोहां। लखनऊ,निगोहां गांव स्थित प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार से दो दिवसीय रामलीला महोत्सव की शुरुआत होगी। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक राम बरात के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हांथी, घोड़ा, ऊंट और पारंपरिक पालकी के साथ निकाली जाने वाली यह भव्य शोभायात्रा कस्बे भर में आकर्षण का केंद्र रहती है।मेला प्रबंधक लक्ष्मीकांत तिवारी और अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि “हमारे पूर्वजों के समय से यहां मेला, धनुष यज्ञ और राम बरात निकालने की परंपरा चली आ रही है। गांव के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन भी वर्षों से इसी स्थान पर होता आया है।”शुक्रवार शाम से कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत होगी। मंदिर परिसर दीपोत्सव की भव्य रोशनी से जगमगा उठेगा। साथ ही आतिशबाजी, धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का मनोहारी मंचन किया जाएगा। देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।शनिवार दोपहर से भगवान श्रीराम की भव्य बरात संकट मोचन हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, पालकी व रंगबिरंगी झांकियां शामिल होंगी, जो पूरे कस्बे में धार्मिक उल्लास का माहौल बनाएंगी।भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। कस्बे में पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।दो दिवसीय इस आयोजन के लिए ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
