लखनऊ। निगोहाँ पुलिस को कस्बे में गस्त के दौरान सुदौली मोड़ पर एक मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति “रमेश विश्वकर्मा पुत्र स्व० मोतीलाल निवासी ग्राम व पोस्ट गंगोली थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर उम्र करीब 50 वर्ष” भटकता मिला, व्यक्ति को थाना निगोहाँ पर लाया गया। थाने से रमेश विश्वकर्मा के परिजनों को उसके पास से मिलें नंबर पर सूचना दी गयी । सूचना पर मानसिक रुप से विक्षिप्त रमेश विश्वकर्मा की पत्नी श्रीमती सरोज देवी अपने अन्य परिजन के साथ थाना निगोहाँ पर पहुंची और बताया रमेश की मानसिक स्थित पिछले 10 वर्षों से सही नहीं है और यह 13 दिन पहले बिना बताए निकले थे निगाहां पुलिस ने रमेश को परिवारीजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। विक्षिप्त रमेश विश्वकर्मा को सकुशल पाकर परिवारीजनों को राहत मिली। परिवारीजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
