लखनऊ। निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में रूसी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 72 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
समारोह का शुभारंभ पारंपरिक स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बीएसएसजीआई के महानिदेशक डॉ. के. के. सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और वैश्विक भाषा-ज्ञान के महत्व पर जोर दिया।
72 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए
कार्यक्रम की विशेष अतिथि प्रो. नतालिया व्लादिमिरोव्ना श्मेलेवा ने भाषा सीखने के महत्व, अंतरराष्ट्रीय अवसरों और सतत कौशल-विकास की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद विद्यार्थियों ने रूसी भाषा में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कार्यक्रम से प्राप्त मार्गदर्शन, संवाद-कौशल और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए, समारोह के मुख्य चरण में सभी 72 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। संस्थान के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति करने और वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। अंत में, बीएसएससीओपी के निदेशक डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया
