निगोहां।निगोहां स्थित एसएनटी ग्राउंड में आयोजित एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। टूर्नामेंट के तहत खेले गए दो अंतिम लीग मैचों में कैथी और रघुनाथ खेड़ा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।दिन का पहला मुकाबला निगोहां और कैथी टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर निगोहां टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैथी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कैथी के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए निगोहां के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी निगोहां टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। लगातार विकेट गिरने से टीम कभी भी मैच में वापसी नहीं कर सकी और पूरी टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 133 रन ही बना सकी। इस तरह कैथी टीम ने यह मुकाबला बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।दूसरा मुकाबला रघुनाथ खेड़ा और लवल टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लवल टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन रघुनाथ खेड़ा के गेंदबाजों के सामने लवल की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। लवल की टीम महज 10.3 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रघुनाथ खेड़ा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 7.5 ओवर में ही 102 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला आसानी से जीत लिया।एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के इन मुकाबलों में खिलाड़ियों के उत्साह के साथ दर्शकों की भी भारी भीड़ देखने को मिली। टूर्नामेंट में अब आगे के नॉकआउट मुकाबलों को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है।
