लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेदीपुर गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। गांव निवासिनी पीड़िता अंजना भास्कर ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि उसका विवाह 20 मई 2025 को चमनगंज मोहल्ला निवासी आकाशदीप से हुआ था। पति आकाशदीप, सास सरोजिनी देवी, ननद संगीता व किरन और रिश्तेदार रवि कुमार उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। परिवारीजनों की ओर से बार बार 10 लाख रुपये नगद और सोने के कंगन की मांग की जा रही थी। विवाहिता ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर उसके साथ कई बार मारपीट की गई। इसी साल 10 जुलाई को आरोपी उसके मायके पहुंचे और गाली गलौज करते हुए उसे मारा। आरोपियों ने उसके भाई से मारपीट भी की। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
