मौसमी बीमारियों से बचाव व स्वच्छता पर किया जागरूक : डॉ. मनीष सिंह
लालगंज, रायबरेली। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐहार में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में क्षेत्र के कुल 43 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। मेले के दौरान मरीजों की सामान्य जांच के साथ आवश्यक परामर्श दिया गया तथा रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचाव, स्वच्छता बनाए रखने और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया। मेले में एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार सिंह एवं आयुष चिकित्सक ने मरीजों का परीक्षण किया। वहीं फार्मासिस्ट दिलीप कुमार ने दवाओं का वितरण किया। स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था का दायित्व स्वीपर देवा नंद ने संभाला।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
