मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मोहन रोड लखनऊ में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 400 जोड़ों का विवाह विधि-विधान से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण संजीव कुमार गोंड ने सभी नवविवाहित जोड़ों को जीवनभर के सुखद दांपत्य का आशीर्वाद दिया।
इस बार समारोह की खास बात यह रही कि सभी जोड़ों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराकर प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया गया।
राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आज परिवारों के लिए सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि पहले बेटी के जन्म पर परिवारों में चिंता होती थी, लेकिन अब सरकार की इस योजना ने उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है।
योजना के तहत ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें ₹60 हजार रुपया कन्या के खाते में भेजे जाते हैं , तथा ₹25 हजार का आवश्यक सामग्री किट शामिल है।
समारोह में मलिहाबाद विधायिका जय देवी जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार सुमित शंकर सना फातिमा रिद्धिम द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिरकत की और नवदम्पतियों को शुभकामनाएं दीं।
