मोहम्मद आसिफ मंसूरी बने लखनऊ मंडल मीडिया प्रभारी…..
मोहनलालगंज। लखनऊ,पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन ने लखनऊ जनपद में अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन की ओर से जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार मोहम्मद आसिफ मंसूरी को मंडल मीडिया प्रभारी, लखनऊ के पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मोहम्मद आसिफ मंसूरी की सामाजिक सक्रियता, संगठन के प्रति निष्ठा तथा पसमांदा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन को विश्वास है कि वे मीडिया के माध्यम से समाज की समस्याओं, मांगों और उपलब्धियों को मजबूती से सामने लाने का कार्य करेंगे।
नियुक्ति पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मोहम्मद आसिफ मंसूरी संगठन के सिद्धांतों, संविधान और अनुशासन का पालन करते हुए सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं पसमांदा मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे संगठन की गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए मोहम्मद आसिफ मंसूरी के उज्ज्वल भविष्य और समाजहित में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा जताई कि नई जिम्मेदारी के साथ संगठन को मीडिया के क्षेत्र में नई मजबूती मिलेगी।मोहम्मद आसिफ मंसूरी की नियुक्ति की जानकारी मिलने के बाद समर्थकों और संगठन से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में लखनऊ मंडल में पसमांदा मुस्लिम समाज की आवाज और अधिक प्रभावी ढंग से उठाई जाएगी।
