मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। चौकी क्षेत्र हुलासखेड़ा अंतर्गत ग्राम रायभानखेड़ा में देखभाल ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम खुजेहटा में कुछ लोग बिना किसी वैध अनुमति के पकड़िया के हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल खुजेहटा पहुंची। मौके पर पहुंचने पर आरा मशीन से पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने देखा कि कुछ व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति के हरे पकड़िया के पेड़ों को काट रहे थे। जांच में पाया गया कि एक पेड़ को तीन व्यक्तियों द्वारा तथा दूसरे पेड़ को दो व्यक्तियों द्वारा आरा मशीन से काटकर गिराया जा चुका था और उनकी डालियों की छंटाई की जा रही थी।
पुलिस बल को देखते ही आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को मौके पर ही पकड़ लिया। मौके से दो हरे पकड़िया के कटे हुए पेड़, उनके कई टुकड़े और डालियां बरामद की गईं।पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा किया गया कृत्य वन्य संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इस संबंध में मोहनलालगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी पांचों आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।गिरफ्तार किए गए अरुण पुत्र राजाराम, निवासी पलटिहा मजरा गौरा, थाना मोहनलालगंज, सूरज पुत्र रमेश, निवासी गौरा, थाना मोहनलालगंज, अंकित पुत्र रमेश, निवासी गौरा, थाना मोहनलालगंज,राजेन्द्र पुत्र राकेश, निवासी गौरा, थाना मोहनलालगंज,सुरेन्द्र कुमार पुत्र मोल्हे, निवासी रघुनाथखेड़ा मजरा खुजेहटा, थाना मोहनलालगंज, के रहने वाले है।पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से वृक्षों की कटाई पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
