मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा गांव निवासी अफसाना पुत्री इतयाक ने अपने पति व ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़िता के अनुसार उसकी शादी लगभग छह वर्ष पूर्व आदिल खान पुत्र मोइद खान निवासी मीरानपुर, थाना निगोहां, जनपद लखनऊ के साथ हुई थी। दंपति से एक तीन वर्षीय पुत्री अनाव्या खान भी है। शादी के बाद से ही पति आदिल खान तथा सास ताहिरा और ससुर मोइद द्वारा कम दहेज मिलने का आरोप लगाते हुए दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जाता रहा। इस दौरान पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।आरोप है कि करीब दो माह पूर्व पति ने मारपीट कर दो लाख रुपये लाने की बात कहते हुए पीड़िता व उसकी मासूम बेटी को घर से निकाल दिया। लगातार उत्पीड़न के चलते पीड़िता बीमार रहने लगी, जिसका इलाज मायके पक्ष द्वारा कराया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके सभी जेवरात पति के पास ही रखे हुए हैं।पीड़िता ने बताया कि बीते सोमवार की शाम उसका पति उसके मायके पहुंचा और दो लाख रुपये की मांग को लेकर झगड़ा करने लगा। रुपये देने से इनकार करने पर आदिल खान ने पीड़िता की मां अकीला और चाची नज्जो की मौजूदगी में तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया और मौके से फरार हो गया, जो कानूनन अपराध है।पीड़िता ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पति व ससुरालीजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
