लालगंज (रायबरेली)।बीएड टीईटी 2011 से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक रुख के बाद लंबे समय से संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है। नियुक्ति की संभावना को लेकर बीएड टीईटी अभ्यर्थियों में सक्रियता बढ़ गई है। संगठन स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में कस्बे के निराला नगर में बुधवार को बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के नेता मान बहादुर सिंह ने की। बैठक में सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले की ताजा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। मान बहादुर सिंह ने कहा कि उनका संगठन वर्ष 2011 से लगातार नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्षों बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीएड टीईटी से जुड़े विभिन्न संगठनों की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की है, जो अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। कोर्ट द्वारा सरकार से इस मामले में पक्ष मांगे जाने को उन्होंने सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार का पक्ष अभ्यर्थियों के हित में आता है तो नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकता है। यही कारण है कि याचिकाकर्ता बने अभ्यर्थी अब अपने अपने संगठनों और ग्रुप के नेताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं। अभ्यर्थी आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। बैठक में अभ्यर्थियों ने एकजुट रहकर कानूनी लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया। साथ ही निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तक संगठन पूरी तरह सक्रिय रहेगा। बैठक में रोहित सिंह, संजय कुमार, संजीव, अखिलेश सिंह, आशीष, बसंत तिवारी पवन द्विवेदी सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।
