लखनऊ। जनपद लखनऊ में यूरिया खाद्य की कमी , नहरों में पानी नही आने सहित अपनी कई मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक ने डीएम ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।बुधवार को किसान यूनियन आराजनैतिक गुट के जिलाध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने डीएम कार्यलय घेराबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। किसानों की मांग की की लखनऊ जनपद में किसानों को यूरिया खाद की कमी होने से खाद को तत्काल जनपद के सभी समितियों में उपलब्ध कराया ,
लखनऊ खण्ड-2 शारदा नहर लखनऊ रायबेरली रजबहा में अतिशिघ्र टेल तक पानी पहुंचाया जाये।हैरदगड फीडर नहर पर निकाली गयी सिल्ट को पटरी पर से हटाया जाये।मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत उतरावां में ग्राम गढ़ी से पड़रिया मोड़ तक रोड की लम्बाई लगभग 1 किलोमीटर व मदापुर मन्दिर के पास ग्राम कलन्दर खेड़ा रोड से किसान मडी होते हुये लगभग 7 सौ मीटर रोड जिला पंचायत से बनायी गयी थी जिसमें दोनो रोडे जर्जर होने से अवागमन बाधित है जिसके लिये पिछले साल जिला पंचायत कार्यालय लखनऊ पर भा०कि०यू० द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद कहा गया था कि तत्काल कार्यवाही की जायेगी परन्तु आज तक रोडे नहीं बनायीं गयी है।ब्लाक मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत उतरावां के ग्राम रमपुरा से लेकर कमलापुर बिचिलका रोड तक लम्बाई लगभग 1 किलोमीटर रोड मंडी समिति से बनायी गयी थी जो कि अत्यन्त जर्जर होने के कारण आवगमन बाधित है, गाँव की आने जाने की एक मात्र रोड है, उक्त रोड को तत्काल बनाया जाये।साथ ही मांग की है कि ऐसे किसान संगठनों एवं उनके पदाधिकारियों की गहन जांच कराई जाए, जिन व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास पाया जाए, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए।किसान संगठनों की आड़ में होने वाली अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, ताकि किसान आंदोलन की गरिमा बनी रहे और समाज में शांति एवं विकास का वातावरण कायम रहे। सहित कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर एसीएम थर्ड कमलेश गोयल को मुख्यमंत्री, व जिलाधिकारी संबंधित मांग पत्र सौंपा।जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि अगर मांगे पूरी नही हुई तो वह प्रदेश स्तर पर बढा आंदोलन करेंगे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनार सिंह, कोषाध्यक्ष बिंदु वर्मा नगर अध्यक्ष इमरान खान आदि लोग उपस्थित रहे।
