नगराम। लखनऊ ,नगराम थाना क्षेत्र में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित रामप्रताप पुत्र रामगोपाल, निवासी तंबोरिया थाना नगराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार की देर शाम वह अपनी बेटी की दवा लेकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में रामकरन पुत्र पूर्णमासी ने जानबूझकर भैंस बांध रखी थी। जब उसने भैंस हटाने की बात कही तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और विवाद बढ़ने पर उसके सिर पर गंभीर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह का जानलेवा हमला कर चुका है।
घटना के बाद घायल अवस्था में पीड़ित ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रास्तों पर पशु बांधने को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। पुलिया को सख्ती बरतने की आवश्यकता है।
