निगोहां। लखनऊ,निगोहां कस्बा स्थित खेलकूद मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को खेले गए पहले महा-मुकाबले में केपी गार्डन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोसाईगंज की टीम को 106 रनों से करारी शिकस्त दी। एकतरफा मुकाबले में केपी गार्डन की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।मैच में टॉस जीतकर केपी गार्डन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत करते हुए निर्धारित ओवरों में 150 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने तेज रन बटोरे, जबकि मध्यक्रम ने पारी को मजबूती देते हुए स्कोर को सम्मानजनक ऊंचाई तक पहुंचाया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोसाईगंज की टीम केपी गार्डन के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। कसी हुई गेंदबाजी और सटीक फील्डिंग के चलते गोसाईगंज की पूरी टीम महज 7 ओवर 4 गेंदों में 45 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह केपी गार्डन ने 106 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।मैच के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा तथा निगोहां प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमल सिंह चौहान मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।मैच देखने के लिए खेलकूद मैदान में लगभग पांच सौ से अधिक दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों और नारों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए आगामी मुकाबलों के रोमांचक होने की उम्मीद जताई।
