बीते रविवार को माजपुर में शॉर्ट सर्किट की आग से एक घर में लगी थी आग
लखनऊ। जनपद के नगराम इलाके के गांव अमज़ाद पुर गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर जलने के मामले में पीड़ित परिवार को अवध नेवल वेटरन्स वेलफेयर एसोशिएशन लखनऊ चैप्टर की ओर से राहत सामग्री प्रदान की गई। एसोसिएशन के सदस्य राकेश कुमार के अनुसार पीड़ितों दी गई सामग्री में राशन, कम्बल के अलावा वस्त्र भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि नगराम थाना क्षेत्र के गांव अमजादपुर गांव में पिछले रविवार के दिन रात के समय घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सो चुके थे। अचानक आग की लपटे उठने लगी। इस घटना में किसी तरह उस परिवार के लोगों को बचाया गया। मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। उसके बाद फायर बिग्रेड की पहुंची। आग लगने से जगदीश के घर का सारा सामने जल कर स्वाहा हो गया था। घटना की जानकारी होने पर अवध नेवल वेटरन्स वेलफेयर एसोशिएशन लखनऊ चैप्टर की टीम ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री प्रदान की। यह काम
राकेश कुमार वर्मा, अशोक कुमार रस्तोगी,अनिल अग्रवाल एवं डॉ प्रतिभा सिंह की टीम द्वारा किया गया।
