मोहनलालगंज, लखनऊ।लोकतंत्र की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने मोहनलालगंज तहसील स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा, रखरखाव और निर्धारित मानकों के अनुपालन की गहन जांच की गई।जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयरहाउस की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जांच में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद पाई गई। सीसीटीवी निगरानी, सीलिंग प्रक्रिया, प्रवेश-निकास व्यवस्था तथा रजिस्टरों की जांच के दौरान सभी मानक संतोषजनक पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व पारदर्शिता लोकतंत्र की रीढ़ है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चुनाव सामग्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण होनी चाहिए।इसके साथ ही जिलाधिकारी विशाख जी ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए मोहनलालगंज क्षेत्र में रैन बसेरों और गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरतमंद नागरिकों और बेसहारा लोगों के लिए अलाव, कंबल तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएं। वहीं, बेजुबान जानवरों को ठंड से बचाने के लिए गो-आश्रय स्थलों में भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पवन पटेल, तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए चुनावी तैयारियों और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
