(पीड़िता का आरोप अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर 15दिनो तक ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म,वसूले हजारो रूपये)
(पीड़िता की शिकायत पर डीसीपी के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार,भेजा जेल)
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा में किराये पर रह रही एक विधवा महिला के साथ हैवानियत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि करीब 28 दिन पहले मकान मालिक अंकित पाल ने महिला को नशीली कॉफी पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगभग 15 दिनों तक महिला को ब्लैकमेल कर जबरन दुष्कर्म करता रहा।यहि नही आरोपी ने पीड़िता से हजारो रूपये भी वसूले।एक सप्ताह पहले पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर अपने घर निगोहां के एक गांव पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद पिता ने ईश्वरीखेड़ा स्थित किराये का कमरा खाली करा दिया। इस बात की भनक लगते ही आरोपी मकान मालिक अंकित पाल ने महिला को फोन कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि 2जनवरी को वो काम पर जाने के लिये पीजीआई के एक डायग्नोजिस्ट सेंटर के पास पहुंची तो आरोपी अंकित ने उसे धमकाकर अपनी बाइक से एक होटल ले गया, जहां उसके साथ प्राकृतिक व अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना से सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर गुरुवार की शाम डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल व एसीपी गोसाईगंज रिषभ यादव से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी निपुण अग्रवाल ने पीजीआई पुलिस को आरोपी पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अंकित पाल समेत अन्य पर दुष्कर्म समेत अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपी को कालिंदी पार्क के पास से गिरफ्तार किया।शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया4।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया पीड़िता के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।
- आरोपी के परिजनो ने थाने पर पीड़िता को धमकाया…
पीड़िता ने बताया मुकदमा दर्ज होने के बाद जब वो शुक्रवार को पुलिस के बुलाने पर पीजीआई थाने पर अपने बयान दर्ज कराने पहुंची तो आरोपी अंकित के मां व भाई समेत दोस्तो ने उसे देखकर धमकी देते हुये कहा अगर बेटा अंकित जेल गया तो तेरा बहुत बुरा हश्र होगा याद रखना,यहि नही आरोपी के परिजनो ने पैसे लेकर सुलह करने का भी दबाब उसपर बनाया।पीड़ित ने आरोपी के परिजनो व उसके दोस्तो से अपनी जान का खतरा बताया है।
- पाल का मतलब पावर,पुलिस भी मेरा कुछ नही कर पायेगी
पीड़िता ने बताया उसे नशीली काफी पिलाकर बेहोश होने पर दुष्कर्म कर उसका नग्न वीडियो व फोटो लेने के बाद उसके कमरे पर आकर आरोपी अंकित उसे धमकाता था ओर कहता था पाल का मतलब पावर होता है,तुम शिकायत भी करोगी तो मेरा कुछ नही कर पाओगी,मै पुलिस को भी दो चार लाख दे दूगा,तुम्हारी भलाई इसी में तुम अपना मुंह ना खोलो वरना तुमको जान से मार कर फेक दूगा और तुम्हारा कही पता नही चलेगा।आरोपी व उसके दोस्तो ने अपने इंस्टा एकाउंट पर पिस्टल के साथ फोटो भी लगा रखी थी।पीड़ित ने बताया जब उसने आरोपी की मां से उसकी करतूतो के बारे में बताया तो उसने भी उसे धमकाया।
पति की मौत के बाद पीजीआई क्षेत्र के घरो में काम कर चलाती थी खर्च
पीड़िता ने बताया उसके पति की साढे चार साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।जिसके बाद से परिवार के जीविकोपर्जन के लिये अपनी चार साल की मासूम बच्ची व मां के साथ पीजीआई क्षेत्र में दो साल से किराये पर रहकर घरो में काम करती थी और दो माह पहले ही आरोपी अंकित के घर पर किराये का कमरा लिया था।लेकिन उसे ये अंदेशा नही था उसे दीदी कहकर बुलाने वाला अंकित उसकी अस्मत लूट लेगा।
