मोहनलालगंज में युवक पर लाठी-डंडों व सरिया से जानलेवा हमला, चार नामजद
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावा गांव में बीते बृहस्पतिवार की रात एक युवक पर घात लगाकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहावा निवासी अनुज कुमार ने मोहनलालगंज पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे वह अपने घर से अपने पिता के नए घर जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचा, रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बुद्धू ने अपने साथियों कमलेश, दुर्गेश व रजनीश के साथ मिलकर उसे रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित अनुज के अनुसार अचानक हुए हमले से वह घबरा गया और जोर-जोर से चीखकर लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन मौके पर कोई सहायता के लिए नहीं पहुंचा। इसी दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके सिर पर लोहे की सरिया से वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो अनुज लहूलुहान अवस्था में बेसुध पड़ा मिला। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।इस संबंध में मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल को चिकित्सकीय उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
