
निगोहां। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंगलवार को निगोहां के अघइया गांव स्थित बेसिक विद्यालय में ग्राम प्रधान उर्मिला द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया,तदोपरांत नन्हे मुन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां दी,जिनको देखकर अभिभावकों सहित ग्रामीणों का मन मोह लिया,इस दौरान प्रधानाचार्य शिखा त्रिवेदी,शिक्षक नवनीत तिवारी,हरविलास, विशाल राय,सुनीता, अनुराधा,कुसुम मौजूद रहीं।पटसा गांव स्थित जगदीश प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में भी छात्र छात्राओं के द्वारा परेड व देशभक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई, इसी क्रम में एसबीएन इण्टर कॉलेज में लगभग डेढ़ हजार बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें माता लक्ष्मी, शहीद चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह के वेषभूषा में तरह तरह की झांकियों का आकर्षण रहा,जिसके बाद समाजसेवियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड निकाली गई।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अमरेंद्र यादव, प्रधानाचार्य,शिक्षकगण और अभिभावक मौजूद रहें।इसी क्रम में एस एन मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक आर.पी. सिंह,मुख्य अतिथि समाजसेवी पुप्पुन तिवारी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती वन्दना के साथ नौनिहालों ने राष्ट्रगीत व संस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर शिक्षक प्रशान्त पान्डेय शिक्षिकाएं प्रियंका सिंह, रेनू शर्मा, नीतू गोस्वामी, रुकसार, आरती सिंह व अभिवावक व ग्रामीण मौजूद रहें। निगोहां दखिना स्तिथ टोल प्लाजा पर ध्वजारोहण के बाद परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी की अगुवाई में टोल मैनेजर अमित मथुर,राकेश सिंह औऱ उनकी टीम द्वारा लखनऊ-प्रयागराज हाइवे किनारे वृक्षारोपण किया गया।नगराम रोड स्तिथ ऐम इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची आईएएस अधिकारी स्नेहा त्रिपाठी और व्यापर मंडल अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया,कॉलेज में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई।निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित द्वारा शहीद अमरेंद्र बहादुर की समाधि पर ध्वजारोहण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही गांव के प्राथमिक और बेसिक विद्यालय में ध्वजारोहण कर बच्चो द्वारा परेड निकाली गई।