
करीबियों पर पुलिस को शक, पूछताछ जारी
निगोहां। निगोहां के पुरहिया गांव में शुक्रवार देर रात अधेड़ सुंदर उर्फ मामा की हत्या के मामले में पुलिस फिलहाल कातिल को करीबियों में ढूढ रही है। मृतक के भाँजो और उनकी पत्नियों के साथ ही कई लोगों से अलग-अलग पूछताछ की गई । इस दौरान पुलिस को बदले हुए बयान मिले। साथ ही, पुलिस ने रायबरेली पैतृक गांव कलूई खेड़ा पहुँचकर लोगो से जानकारी ली। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली, हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। उधर, दूसरे पहलू पर सर्विलांस सेल की टीम भी संदिग्ध नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। साथ ही, क्राइम टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं।
मृतक सुंदर उर्फ मामा (45)पुरहिया गांव में अपने बहनोई राजाराम उर्फ अनिरुद्ध यहां के पिछले 20 वर्षों से रह रहा था। शुक्रवार को वह बरामदें में सोया हुआ था । परिवार के अन्य सभी सदस्य छत पर सोए हुए थे। रात में अज्ञात हमलावरों ने पत्थर के टुकड़े से कूचकर सुंदर की हत्या कर शव को घर से करीब 100 मीटर दूर फेक दिया था। इस हत्याकांड में पुलिस ने भांजे सोनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
इस मामले में दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ रहे। पुलिस ने परिवार और करीबियों से अलग अलग गहनता से पूछतांछ की। इसके अलावा मृतक के पैतृक गांव भी जाकर पूछतांछ की। वहीं हत्या के खुलासे के सर्विलांस सेल समेत गठित चार टीमो द्वारा घटनास्थल से लेकर गांव में गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार कुछ मोबइल फोन भी रेडार पर है जिनकी छानबीन चल रही। पुलिस की जांच में करीबियों पर ही शक की सुई घूम रही है। अभी तक मृतक के भांजों और उनकी पत्नियों सहित कुछ संदिग्धों से पूछताछ जा रही है। इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार ने बताया कि करीबियों से पूछताछ के साथ कुछ नम्बरों को भी देखा जा रहा है