
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के मस्तीपुर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको व बच्चो ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकली,हाथो में तिरंगा झंडे लिये बच्चो ने भारत माता की जय व वंदे मातरम् समेत अन्य देशभक्ति के नारे लगाये।अपने-अपने गांव से लायी मिट्टी को बच्चो ने प्रधानाध्यापक संजीव दीक्षित समेत शिक्षको की मौजूदगी में प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी द्वारा विद्यालय में बनवाये गये शहीद फलक के पास पंच प्रण की शपथ ली।इस मौके पर निबंध,गीत समेत अन्य क ई प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ओर विजेता छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर सहायक अध्यापक शशि शुक्ला,छाया गौड़,विभा श्रीवास्तव,पुष्पा,अनुदेशक अमित,संगीता समेत छात्र-छात्राये मौजूद रही।