
नगराम। नगराम के सिरौना गांव में हुई दहेज हत्या में फरार सास को मंगलवार को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिटिकिहा गांव निवासी विश्राम की बेटी अन्नू का विवाह 2 मई को नगराम के सिरौना गांव निवासी महेश के बेटे रविकांत से हुआ था। बीते 3 जून को ससुरालीजनों द्वारा दहेज के लिए बेटी का गला कसकर उसे मार डाला था। जिसमें मृतका के पिता विश्राम ने पति और सास ,ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं फरार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। वहीं घटना के दो दिन बाद पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया था। जबकि फरार सास की तलाश कर रही थी।
मंगलवार को दहेज हत्या में फरार सास बिंदेश्वरी को सिरौना गांव से उनकी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। मामले में पति और ससुर को घटना कुछ दिन बाद ही जेल भेजा जा चुका है।