लखनऊ । परवर-पश्चिम मजरा मेड़ईखेड़ा निवासी लक्ष्मी ने बताया सात साल पहले उसका विवाह अर्जुनगंज के साईखेड़ा निवासी अजीत शर्मा उर्फ भोलू से हुआ था, जिसके बाद से पति आये दिन प्रताड़ित करने के साथ मारपीट करने लगा। बीते बुद्धवार को दिन में एक बजे के करीब पति अजीत ने सास राजकुमारी,ननंद ज्योति,नंदोई निर्मल के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर घायल करने के बाद पैसे फाड़ने के साथ मोबाइल भी तोड़कर घर से भगा दिया। लहूलूहान व बदहवाश हालत में पीड़िता अपनी ससुराल से मायके के लिये निकली तो मोहनलालगंज कस्बे में थाने के पास पहुंचकर बेहोश हो गयी। कस्बे के लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी, जहां होश में आने पर उसने पुलिस को आपबीती बताते हुये कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति समेत चार के विरूद्ध मारपीट,तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मायके क्षेत्र के बिजनौर थाने में मुकदमा ट्रास्फर कर दिया गया हैं।