
भोले बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष अनमोल तिवारी ने लालपुर निगोहां में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर पहुंचकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया व उद्घाटन मैच के दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया अनमोल तिवारी ने कहा की खेलों से ही जीवन में अनुशासन व संकल्प शक्ति का विकास होता है इसलिए खेल मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है खूब खेलो और आगे बढ़ो इसी उद्देश्य के साथ आज हम सभी को अपने बच्चों को खेल के प्रति आगे बढ़ने की सलाह दी, टूर्नामेंट में आयोजकों को प्रोत्साहन राशि देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को खेल संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या या किसी को भी खेल सामग्री चाहिए हो वह समिति से संपर्क करें “भोले बाबा समिति” ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें निशुल्क खेल सामग्री उपलब्ध कराएगी, टूर्नामेंट में पहुंचे समाजसेवियों को पुष्पमाला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।