
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आकर एक किसान की दुधारू गाय की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब किसान श्यामलाल रावत की गाय खेत की ओर जा रही थी और रास्ते में ट्रांसफॉर्मर से जुड़े स्टे वायर को छू बैठी, जिसमें करंट दौड़ रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर के पास लगा स्टे वायर काफी समय से क्षतिग्रस्त था और उसमें करंट उतर रहा था, जिसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे श्यामलाल रावत की गाय उस तार के संपर्क में आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।गाय की मौके पर ही मौत हो जाने से किसान श्यामलाल और उनके परिवार में दुख का माहौल है, क्योंकि वह गाय उनके परिवार की आजीविका का प्रमुख साधन थी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।गांव के लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि गांव में जर्जर तारों और ट्रांसफॉर्मर के आसपास सुरक्षा उपायों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित किसान को जल्द होंगे।