
लखनऊ। निगोहां के रामपुर गाँव के पास कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार मजदूर राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर निगोहां पुलिस मौकेपर पहुँची और घायल मजदूर को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा, जहां से ट्रामा रेफर कर दिया गया।
एसआई आंनद प्रताप सिंह ने बताया कि, कार सवार डॉ. पंकज वर्मा नगराम स्थित अपने क्लीनिक जा रहे थे। इनकी कार जैसे ही रामपुर गाँव से पहले एक बन्द पड़ी फैक्ट्री के पास पहुँची थी तभी अचानक खड़ंजा मार्ग से बाइक सवार मजदूर राजू निकल पड़ा, जिसके बचाने के चक्कर मे जब तक कार नियंत्रित होती, उससे पहले ही बाइक को टक्कर मारते हुए कार दाहिने तरफ खाई में गिर गयी। घटना में कार सवार लोग सुरक्षित है। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घायल मजदूर की स्थित गंभीर बनी हुई है।