
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के बरकत नगर चौराहे के पास बीते सोमवार को पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई नगराम पुलिस ने की है। घटना के दिन उपनिरीक्षक अनुज भाटी हमराह पुलिसकर्मी के साथ नगराम क्षेत्र से लौट रहे थे। रास्ते में करोरा की ओर एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल खड़ी दिखी। संदेह होने पर जब दरोगा ने जानकारी व कागजात मांगे, तो वहां मौजूद युवक उलझने लगे और पुलिस टीम पर फौजदारी पर उतारू हो गए।हमले के बाद एक आरोपी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था और दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे पूरे मामले की नगराम पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। और फरार दोनों आरोपी राहुल पुत्र राकेश नरेंद्र पुत्र जयकरण निवासी साहन खेड़ा गांव के रहने वाले है। इनको बुधवार की सुबह करोरा बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को भी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।नगराम पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती से निगरानी की जा रही है।