
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव निवासी एक सफाईकर्मी की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगली प्रसाद पुत्र स्वर्गीय नन्हे प्रसाद के रूप में हुई है, जो यूको बैंक समेसी शाखा में सफाई का कार्य करता था। मृतक के बेटे विनीत कुमार ने नगराम थाने में दी गई तहरीर में मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। मृतक के बेटे विनीत कुमार ने बताया कि उनके पिता मंगली प्रसाद यूको बैंक समेसी शाखा में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे और बैंक द्वारा उन्हें प्रतिदिन तीन सौ रुपए का भुगतान किया जाता था। रोज की तरह सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे वे सफाई कार्य के लिए बैंक गए थे। शाम करीब 5:30 बजे बैंक कर्मियों ने परिजनों को सूचना दी कि मंगली प्रसाद सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए हैं और बेसुध पड़े हैं।परिजन तत्काल उन्हें नगराम सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने आशंका जताई है कि यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुई मौत हो सकती है, जिसे हादसे का रूप दिया जा रहा है।मृतक के बेटे ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए