
लखनऊ|
मोहनलालगंज के भदेसुवा मजरा मंसबखेडा निवासी रुपाली ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 28 अक्टूबर 2020 को उसका विवाह प्रियम यादव से आर्य समाज मंदिर में हुआ था, कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद पति प्रियम आये दिन अत्यधिक नशा कर घर आने लगे, उसने पति को नशा करने से मना किया तो पति प्रियम ने सास शान्ती देवी, ननद संध्या, नंदोई आकाश दीप, ननद रोशनी, साहनी, मोहिनी के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
जिसके बाद आये दिन प्रताड़ित करने के साथ उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपी पति समेत ससुरालनीजन मायके से दहेज में पांच लाख रूपये, कार सोने की चैन लाने की मांग करने लगे ओर ना लाने पर जान से मारने की धमकी दी।