
लखनऊ । निगोहां के हरिहरपुर पटसा गांव में शुक्रवार से विराट रुद्र महायज्ञ आरंभ हुआ। जिसमे हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए, वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाओ ने यज्ञ मंडप में कलश स्थापित भी किए। यज्ञ सम्राट स्वामी शिवभुवन पांडेय ने बताया कि रुद्र महायज्ञ 1 सितंबर से 8 सितंबर तक किया जाएगा। कलश यात्रा में प्रधान प्रतिनिधि प्रद्वीप द्विवेदी, प्रधान निगोहां अभय दीक्षित पूर्व प्रधान अजय सिंह, राजू दीक्षित, विकास शुक्ला, अचल प्रजापति, लालता साहू, पप्पू मिश्रा, समस्त यज्ञाचार्य सहित हजारों भक्तगण उपस्थित रहे ।