
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार रात पूर्व सैन्यकर्मी की 20 वर्षीय बेटी के साथ सबको झकझोर देने वाली दुस्साहसिक घटना हुई। टयूशन पढ़ाकर लौट रही इस बेटी को तीन युवकों ने बीच सड़क पर घेर कर रोक लिया । दुराचार की कोशिश में धक्का देकर स्कूटी से गिरा दिया और सड़क पर घसीटा। फिर बेरहमी से चाकू से गोद डाला। ताबड़तोड़ 16 वार किए। उसकी चीखें सुनकर कुछ राहगीर हिम्मत दिखाते हुए दौड़े तो हमलावर सबको धमकाते फरार हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी पंकज रावत को गिरफ्तार कर लिया । राहगीरों में एक परिचित भी था ।