मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के पास रविवार को लखनऊ से रायबरेली जा रहे युवक का एप्पल कम्पनी का महंगा मोबाइल फोन गिर गया था।इस दौरान उधर से गश्त कर लौट रहे उपनिरीक्षक चंद्र बहादुर यादव व सिपाही अवतार सिंह ने मोबाइल फोन सड़क पर पड़ा देख उसे उठाकर फोन के मालिक का पता करना शुरू किया।तो कुछ देर के अंदर ही युवक का पता कर उन्हे मौके पर बुलाकर मोबाइल फोन वापस लौटाया।लखनऊ के पारा क्षेत्र के बुद्वेश्वर निवासी विशाल पांडे ने बताया रविवार को घर से वो अपनी बाइक से रायबरेली के एम्स हास्पिटल जा रहा था इस दौरान उसका महंगा एप्पल का मोबाइल फोन मोहनलालगंज क्षेत्र में गिर गया था।जो उपनिरीक्षक व सिपाही को मिला था ओर दोनो ने उसे चौकी बुलाकर वापस लौटाया।युवक विपिन को उसका महंगा मोबाइल फोन वापस मिला तो उसके चेहरे की मुस्कान लौट आयी ओर उपनिरीक्षक व सिपाही को धन्यवाद दिया।