(गोसाईगंज के घुसकर ग्राम में श्री बाबा रामनाथ कुटिया का 51वां वार्षिक मेला विशाल भंडारे के साथ हुआ शुरू)
(आज मेले में कबड्डी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का होगा आयोजन)
मोहनलालगंज।गोसाईगंज के घुसकर गाँव में श्री बाबा रामनाथ कुटिया पर लगने वाला दो दिवसीय वार्षिक मेला रविवार को विशाल भन्डारे के साथ शुरू हुआ। साधु सन्तो को प्रसाद व कम्बल वितरण कर भंडारे का शुभारम्भ किया गया।
जिसके बाद क्षेत्र के हजारो लोगो ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।आज मेले मे कबड्डी प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।गोसाईगंज के ग्राम घुसकर गांव में स्थित बाबा रामनाथ समाधि स्थल पर रविवार को रामायण पाठ के समापन पर हवन -पूजन के बाद 51वाॅ वार्षिक मेला विशाल भन्डारे के साथ शुरू हुआ।आयोजक आदित्य प्रकाश त्रिपाठी व अनिल त्रिपाठी व यूथ काग्रेंस के प्रदेश महासचिव शिवम त्रिपाठी ने साधु-सन्तो को प्रसाद व कम्बल वितरण कर भंडारे का शुभारम्भ किया।जिसके बाद भंडारे में पूड़ी-सब्जी व खीर के प्रसाद का वितरण किया गया।
आयोजक जिला सहकारी बैकं लखनऊ के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी ने बताया सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर विशाल मेले के साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता व रात्रि मे सास्कृतिकं कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राम शंकर त्रिपाठी, हरिनाम सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी ,शम्भू नाथ पांडे ,चेयरमैन निखिल मिश्रा,
प्रधान ललित शुक्ला,गणेश शंकर वर्मा,अमेठी मंडल अध्यक्ष पकंज नयन,भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।