
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसके आठ वर्षीय बेटे को बीते रविवार को पड़ोसी जितेन्द्र बहला फुसलाकर अपने साथ गांव के बाहर एक बाग में ले जाकर कुकर्म किया,बेटे के शोर मचाने पर युवक ने उसकी पिटाई कर कपड़े फाड़ दिये।किसी तरह मौके से भाग कर घर पहुंचे बेटे ने परिजनो से पड़ोसी युवक की करतूतो के बारे में बताया।जिसके बाद परिजन पीड़ित बेटे के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।