
(मोहनलालगंज,नगराम व निगोहां पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने डैकेती व चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले छ: बदमाशो को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार,साढे चार लाख के जेवरात व नगदी की बरामद)
मोहनलालगंज।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भेदुवा गांव में बीते 24-25मार्च की मध्यरात्रि किसान गंगाराम के घर सात बदमाश डैकेती डालने आये थे घर में घुसे बदमाशो की आहट पाकर परिजन जगे तो सभी उल्टे पांव जीने के रास्ते छत की तरफ भागे थे इस दौरान एक बदमाश की कमर में लगे तमंचे से फायर हो गया था ओर उसके पैर में गोली लगी थी,जिसके बाद घायल साथी को लेकर बदमाश उल्टे पांव भाग निकले थे।पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गयी तो 26मार्च की सुबह गोपालखेड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था.जिसे कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी तो मृतक की पहचान सुशील चौहान निवासी दम्मनपुर बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर के रूप में हुयी थी ओर मृतक के ऊपर चोरी,डकैती समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज पाये गये थे,जिसके बाद पुलिस टीमो ने जनपद सीतापुर के दम्मन बेलवा गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक सुशील के गैंग साथियो रामचन्द्र उर्फ छोटू,कमलेश,शिब्बू उर्फ विकास निवासीगण दम्मन बेलवा व अभिलाख लोनिया,बाबूराम निवासीगण लहरपुर जनपद सीतापुर व झब्बू उर्फ सेठ निवासी जालिमपुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के रूप पहचान हुयी थी,जिसके बाद से मोहनलालगंज पुलिस व सर्विलांस की टीमें बदमाशो की तलाश में जुटी हुयी थी,पुलिस ने सभी छ:बदमाशो पर 25-25हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था।13अप्रैल की रात बदमाश रामचन्द्र उर्फ छोटू व कमलेश को पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीमो ने पुरनपुर जगंल के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।जिसके बाद पुलिस फरार चारो बदमाशो की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी थी,बीते सोमवार की देर रात चारो बदमाशो के निगोहां क्षेत्र के मीरकनगर में चोरी की घटना को अजांम देने के इरादे से आने की सूचना के बाद नगराम व निगोहां की सयुंक्त पुलिस टीमो ने नगराम मार्ग से मीरखनगर जाने वाली पटरी पर चेकिंग शुरू की तो दो बाइको पर सवार चार बदमाश मौके से भगाने लगे ओर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जबाबी फायरिंग में बदमाश झब्बू व बाबूराम के पैर में गोली लगी ओर उनके साथी अभिलाख व शिब्बू को दो अवैध तंमचो व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले ज्वैलर्स सतीश सोनी निवासी जानकीपुरम को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किये।गिरफ्तार बदमाशो ने पुछताछ के दौरान नगराम,निगोहां व बछरावां थाना क्षेत्रो में कई चोरी की घटनाओ को अजांम देने की बात कबूली।पकड़े गये सभी बदमाश बहुत शातिर थे आधा दर्जन से अधिक जनपदो में जाकर गैंग के सदस्य डैकेती व चोरी की घटनाओ को अजांम देते थे।
डीसीपी ने बताया गिरफ्तार छ:बदमाशो समेत ज्वैलर्स को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया गया,जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
घायल साथी की मौत होने पर शव पुआल में था छिपाया…..
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पुछताछ के दौरान बदमाशो ने किसान गंगाराम के घर डैकेती के प्रयास के दौरान अपने ही कमर में लगे तमंचे से गोली चलने से घायल सुशील चौहान को मौके से साथ लेकर नहर के रास्ते भागे बदमाशो ने मौत हो जाने पर गोपालखेड़ा गांव के पास पुआल में शव को छिपा दिया था ओर अगले दिन पैर में लगी गोली धारदार चाकू से निकालने के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया था जिसके बाद शव कट गया था लेकिन पहचान ना हो जाये इसके लिये दोबारा से शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया था ओर ट्रेन गुजरने से क्षत विक्षत हो गया था।मृतक की बाइक व मोबाइल गेहूं के खेत में छिपा दिया था।
चड्ढी बनियान गिरोह की तरह घटनाओ को देते थे अजांम..
एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया बदमाशो के चोरी व डैकेती करने का तरीका चड्ढी बनियान गिरोह की तरह था,एक दिन पहले गांवो में जाकर बाइक से रैकी करने के बाद घटना को अजांम देने जाते थे तो दो किलोमीटर दूर सूनसान स्थान पर बाइके खड़ी कर सारे कपड़े उतारकर रख देते थे ओर चड्ढी बनियान पहनकर व शरीर में चिकनाहट वाला तेल लगाकर व चेहरे को गमछे से ढक लेते थे ओर खेतो के रास्ते जाते थे,यही नही घटना को अजांम देने से पहले बदमाश चौकी व थाना कितनी दूर है पता कर लेते थे,एट्री व एक्जिट प्वाइंट तय कर लेते थे ओर चोरी व डैकेती की घटना को शुक्ल पक्ष की अधेंरी रात अजांम देते थे।
साढे चार लाख कीमत के जेवरात व नगदी की बरामद..
एसीपी रजनीश वर्मा ने बीते तीन दिनो में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सातो बदमाशो के पास से सोने चांदी के साढे चार लाख कीमत के जेवरात व 21600रूपये की नगदी,चार अवैध तंमचे,चार अदद खोखा कारतूस,तीन जिंदा कारतूस,तीन बाइके,आलानकब लोहे की नुकील छड़ बरामद की गयी।
गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस व संर्विलास टीम को मिलेगा ईनाम..
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया डैकेती व चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले गैंग का पर्दाफाश के सभी बदमाशो को गिरफ्तार करने वाले मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी,अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह व एसएसआई यशवंत सिंह,उपनिरीक्षक साजिद अली,सजंय वर्मा,गुड्डू प्रसाद समेत पूरी पुलिस टीम व सर्विलांस टीमो को 25हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की।डीसीपी ने पुलिसकर्मियो की हौसला अफजाई भी की।