
लालगंज.रायबरेली: शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित शिक्षण संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज में
कस्बे के अग्निशमन विभाग द्वारा “अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस “के उपलक्ष्य पर विभाग द्वारा विद्यालय के बच्चों को आग से बचाव के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में बच्चों को आग लगने के कारण और अग्नि के प्रकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फिर लगी हुई आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है और कैसे उस आग को बुझाया जा सकता है। साथ ही अग्निशमन उपकारण को प्रैक्टिकल कर के दिखाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने आये हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी मुकेश गिरी, पंकज कुमार व शिवम् कुमार जी को स्मृति चिन्ह सम्मानित किया। और विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकायें व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।