
एफएसटी टीम ने असलहा मोहनलालगज थाने पर जमा कराया
मोहनलालगंज।जहां एक ओर आम असलहा लाइसेंसी धारकों के असलहा नगर पंचायत चुनाव के मदद्देनजर जमा कराए जा रहे है।वही सपा के पूर्व विधायक असलहा लेकर प्रचार करते हुए घूमते पकड़े गए।बाद में पूर्व विधायक के लाइसेंस दिखाने पर असलहा मोहनलालगज थाने पर जमा कराया गया।मोहनलालगज के सपा पूर्व विधायक अम्ब्रिश पुष्कर बुधवार को अपने समर्थकों के साथ मोहनलालगज के मऊ गांव में प्रचार कर रहे थे।इस दौरान एफएसटी टीम मऊ गांव में पहुचकर जांच पड़ताल शुरू की इस दौरान पूर्व विधायक के पास असलहा बरामद हुआ।इस पर टीम पूर्व विधायक को थाने लेकर आई यहां पर विधायक ने लाइसेंस दिखाया लेकिन चुनाव के दौरान लाइसेंस रखने का परमिशन नही दिखा पाए जिसके बाद टीम ने असलहा मोहनलालगज थाने पर जमाकर दिया।और हिदायत देकर थाने से विधायक को जाने की अनुमति दी।इंस्पेक्टर मोहनलालगज कुलदीप दुबे के मुताबिक देर शाम एफएसटी टीम ने पूर्व विधायक को असलहा के साथ पकड़ा और असलहा थाने पर जमा करवाया।