
—– बलवा मारपीट का मामला दर्ज किया
निगोहां लखनऊ।
क्षेत्र के सुर्जबली खेड़ा गांव में खेत में पड़े हुए भूसे को भैंसो ने खा लिया। इसी बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्ष से महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएससी मोहनलालगंज भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
निगोहां के सुर्जबली खेड़ा गांव के सरोज के खेत में भूसा पड़ा था। मंगलवार को गांव के ही बृजमोहन की भैंसो ने खेत मे पड़ा भूसा खा लिया। इसका उलाहना लेकर जब वह ब्रजमोहन के घर गए तो ये बात उनको नागवार गुजरी और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। इस मारपीट में एक पक्ष से देशराज, शिवम, किरन व रमन, वहीं दूसरे पक्ष से आशीष, सुजीत,लक्ष्मी, मनीष घायल हो गए ।
एसआई धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच के साथ ही, बलवा करने वालो की तलाश की जा रही है।