![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/08/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-13.jpg)
लखनऊ। विनय श्रीवास्तव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आकाश कुलहरि के मुताबिक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर में विनय श्रीवास्तव का खून से लथपथ शव कमरे में बेड के पास मिला था। उसके सिर पर गोली मारी गई थी। वारदात को मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशू की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया गया। शव के पास से ही पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है। मृतक की शिनाख्त विनय श्रीवास्तव (30) के तौर पर हुई है। वह मंत्री के बेटे विकास का दोस्त था । परी वारदात मंत्री के दुबग्गा स्थित घर पर गुरुवार रात 2 से 2.50 बजे के बीच की है। जहां वारदात हुई उस घर में मंत्री का बेटा विकास रहता था।
घटना के समय घर में पांच लोग अजय, अंकित, शमीम, अरुण प्रताप और सौरभ थे। जिसमें से अरुण और सौरभ थोड़ी देर बाद चले गए थे । विनय ने नियोजित तरीके से जुए में 12 हजार हरवा दिए। जिसके बाद विनय पिस्टल निकाल लाया। उसके बाद उनके बीच विवाद और बढ़ गया। जिसके बाद अंकित ने विनय के सिर पर गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
उधर घटना के बाद मंत्री ने सफाई दी है कि वारदात के वक्त उनका बेटा विनय के साथ नहीं था। वहीं मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पहले पोस्टमॉर्टम हाउस फिर दुबग्गा के पास शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया।
हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे राहुल राज ने बताया कि रात में मंत्री के बेटे के घर पर 6 लोग आए थे। देर रात तक खाना-पीना चला। उसके बाद घटना हुई। शव को कब्जे में लिया गया है। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। एक पिस्टल भी मिली है। पिस्टल मंत्री के बेटे विकास की बताई जा रही है। हत्या किसने की और क्यों की । क्या हुआ था । इसका पता लगाया जा रहा है।