पं. कमलापति त्रिपाठी ने देश की आजादी से लेकर निर्माण तक में अपना बहुमूल्य योगदान दिया : पंकज तिवारी
रायबरेली, पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी पं. कमलापति त्रिपाठी जी के जन्म
दिवस के मौके पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें
श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि पं. कमलापति त्रिपाठी जी
हिन्दी और संस्कृत के विद्वान थे, जिन्होंने देश की आजादी से लेकर निर्माण तक में अपना
बहुमूल्य योगदान दिया।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के रेलमंत्री रहते हुए उन्होने कई
महत्वपूर्ण फैसले किये जिनमें पूर्वांचल में रेल पटरिया बिछाना मुख्य था ।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पं.कमलापति
त्रिपाठी स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही एक लेखक और पत्रकार भी थे, जिन्होने दैनिक हिन्दी
अखबार “आज” व “संसार” के लिए अपनी सेवायें दी और अखिल भारतीय किसान मजदूर
वाहिनी के नाम से सामाजिक संगठन की स्थापना कर इस क्षेत्र में कार्य किया ।
इस अवसर पर रमेश शुक्ला, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, शिवानंद मौर्या, अनिल
मिश्रा, राजकुमार दीक्षित, सुनील कुमार, घनश्याम शुक्ला, सर्वोत्तम मिश्रा, सूर्यकुमार बाजपेयी,
हाजी उस्मान, मनीष सोनकर, विजय पटेल, के.सी. शुक्ला, मनोज मिश्रा, पुष्पा यादव, प्रमोद
पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।