
15वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना रहा जारी
मोहनलालगंज ।
खुजौली- नगराम जर्जर मार्ग के तत्काल निर्माण समेत किसानों की जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने जाने की मांग पर अड़े भारतीय किसान मजदुर संगठन का अनिश्चितकालीन धरना 15वें दिन रविवार को भी जारी रहा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर, जिलामहासचिव प्रेमचंद व ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव समेत पदाधिकारियों व किसानों की मौजूदगी रही।
ज्ञात हो जर्जर सड़क के निर्माण पर अड़े किसान नेताओं की एसडीएम समेत पीडब्ल्यूडी विभाग से वार्ता विफल हो गयी थी, जिसके बाद किसान नेताओं ने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का ऐलान किया । ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया जर्जर सड़क का निर्माण शुरू होने समेत किसानों की जमीनों का सर्किल रेट बढाये जाने के बाद ही अनिश्चितकालीन धरना समाप्त होगा। अफसर नहीं चेते तो आर-पार की लड़ाई लड़ने को किसान तैयार हैं। ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान नेताओं से मिलने पहुंचे।