![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/08/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-13.jpg)
लखनऊ। मोहनलालगंज के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की देर रात वो अपनी बहन के साथ घर के बाहर सो रही थी, तभी दबंग सरवन मौके पर आ धमका ओर उसका जबरन पकड़कर | घसीटने के साथ छेड़छाड़ करने लगा, चीखने चिल्लाने पर बहन उठी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं ।