लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी में पुलिस ने शनिवार की देर रात 20ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार | किया। पुलिस ने तस्कर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया हैं। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया शनिवार की देर रात सिसेंडी – केसरीखेड़ा मार्ग पर चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिहं पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी एक सफेद पिपिया हाथ में लिये खड़ा सदिग्धं युवक पुलिस को देखकर भगाने लगा, जिसे दौड़कर पकड़ने के बाद पिपिया खोलकर चेक की तो उसमें 20ली0 अवैध देशी कच्ची शराब निकली, पुछताछ में तस्कर ने अपना नाम रामसजीवन रैदास निवासी केसरीखेड़ा मजरा सिसेण्डी बताया।