लखनऊ। निगोहां पुलिस ने रविवार को वारंटियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेज भेजा। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद अलग-अलग मुकदमो के फरार चल रहे दो अभियुक्तो दिनेश निवासी भटपुरा व अतीश कुमार निवासी पुरहिया थाना निगोहां को दारोगा मुन्नालाल ने पुलिस टीम के साथ उनके घरो से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।