(जिला पंचायत के वार्ड-18 से सदस्य पद की भाजपा प्रत्याशी संगीता रावत ने समर्थको के संग रोड-शो निकालकर दिखाई ताकत,विधायक व ब्लाक प्रमुख ने मांगे वोट)
मोहनलालगंंज।लखनऊ जिला पंचायत के वार्ड न०-18 के सदस्य पद पर उपचुनाव के प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन होने के कारण भाजपा प्रत्याशी संगीता रावत ने समर्थकों की भीड़ व कारो के काफिले के साथ रोड शो निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया।रोड शो की कमान भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला समेत केन्द्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी ने संभाली।भाजपा प्रत्याशी संगीता रावत का रोड शो मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा से शुरू होकर
दहियर,परेहटा,खुजौली,खुजेहटा,रायभानखेड़ा, दाऊदनगर, डलौना ,हुलासखेड़ा, भसंडा, भौदरी, उत्तरगांव, भदेसुवा, कोडरायपुर, धनुवासाड़, मीनापुर होकर देर शाम सिसेंडी में समाप्त हुआ।इस दौरान भाजपा विधायक ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाकर भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांगे।रोड शो को परेहटा गांव में रोककर भाजपा प्रत्याशी संगीता रावत का जिला कार्यसमिति सदस्य मुरारी सिहं राठौर व योगेन्द्र सिहं ने ग्रामीणो के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।वही अन्य गांवो में भी रोड शो को रोककर कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।रोड शो में जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिहं उर्फ बब्लू, प्रधान अभय दीक्षित,प्रधान ललित शुक्ला,पूर्व बार एसोसिएशन महामंत्री देवेश सिहं,मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं,प्रधान लक्ष्मण प्रसाद,प्रधान प्रतिनिधि राकेश जायसवाल समेत सैकड़ो की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सपा व निर्दलीय प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगे वोट…
डीडीसी पद के चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन सपा प्रत्याशी रेशमा रावत ने सपा व काग्रेंस के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ संग गांव-गांव घूमकर अपने लिये वोट मांगे।निर्दलीय प्रत्याशी रेनू रावत ने सपा नेता अमरेन्द्र यादव उर्फ बाबा व अपने समर्थको व कार्यकर्ताओ के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।