रायबरेली – हापुड़ मे अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में दीवानी कचहरी एवम् कलेक्ट्रेट सहित तहसीलों के अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर रहे न्यायिक कार्य का वहिस्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं की मांग है की हापुड कांड में आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर उन पर विधिक कार्यवाही हो तथा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। इस प्रदर्शन में अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन कमलेश पांडे एडवोकेट, योगेंद्र कुमार दीक्षित एडवोकेट, पुलक दीक्षित एडवोकेट, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एडवोकेट, पूर्व महामंत्री विजय बाजपेई एडवोकेट, पूर्व महामंत्री शशीकांत शुक्ला एडवोकेट, प्रमोद कुमार एडवोकेट,विकास त्रिपाठी एडवोकेट,देवेश शुक्ला एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।